UAE
Representative Photo

Loading

तिवसा. रायपुर से सूरत की ओर जानेवाली ट्रैवल्स सोमवार को रात 2 बजे भड़क गई. यह घटना नागपुर-अमरावती हाईवे पर तिवसा पुलिस थाने के पास घटी. इस समय  बस में 52 लोग सवार थे. किसी तरह सभी यात्रियों को पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया. लेकिन बस धू-धू कर पूरी तरह खाक हो गई. दो घंटो तक तक यातायात व्यवस्था बाधित हुई. 

बस पूरी तरह खाक

महिन्द्रा कंपनी की ट्रैवल्स (सीजी 19 एफ 0231) सूरत की ओर जा रही थी रात 2 बजे यह बस तिवसा पुलिस थाना तक पंहुची. इस समय सभी यात्री गहरी नीद में थे. तभी अचनाक बस के पिछले हिस्से से आग निकलने लगी. जिससे बस में  धुआं भर गया. धुएं से घबराकर सभी यात्री किसी तहर बस से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे. बस में बच्चे भी थे. ऐसे में थानेदार रिता उईके ने पुलिस कर्मी निलेश खंडारे व अन्य कर्मियों की मदद से सभी को बस से बाहर निकाला. धीरे-धीरे पूरी बस आग की चपेट में आ गई. तिवसा दमकल की चार गाड़ी पानी से यह आग बुझाई गई. 

टायर फटने ले भड़की आग

कंडक्टर साइड का टायर अचानक फटने से  आग लगने की बात कही जा रही है. इस घटना के दौरान हाईवे के दोनों साइड की यातायात व्यवस्था रोकी गई. जिससे वाहनों की कतारें लग गईं. सुबह 5 बजे यातायात सूचारु हुआ. नगराध्यक्ष वैभव वानखड़े, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अतुल देशमुख, नप कर्मी सूरज शापमोहन, निखिल वानखड़े, संदिप दाहाटे, राहुल वानखड़े आदि ने घटना स्थल पहुंचकर मदद की.