उत्सवः आज सादगी के साथ घरों पर ही मनाएंगे राम नवमी

    Loading

    • श्रीरामचंद्र कृपालू भजमन, हरण भव भय दारुणम् 
    • स्वतंत्रता के बाद लगातार दूसरी बार रामजन्मोत्सव रद्द

    अमरावती. भयावह होते कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को श्रीराम नवमी मनाई जाएगी. भक्त अपने आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से कोरोना से मुक्ति की करुण फरियाद करते हुए श्रीरामचंद्र कृपालू भजमन, हरण भव भय दारुणम… का पाठ करेंगे. स्वतंत्रता के बाद यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब श्रीरामजन्मोत्सव सादगी से घरों में ही मनाने की स्थिति है.

    गत् वर्ष भी कोविड-19 के चलते लागू किए लाकडाउन के चलते घरों में यह पर्व मनाया गया था. इस बार भी कोरोना संक्रमण के कारण हालात बेकाबू होने से पूरे राज्य में हर जगह महोत्सव रद्द किये हैं. केवल घरों में ही जय श्रीराम की गूंज होगी. जिले में भी यही हालात होंगे.

    भक्तों की करुण पुकार

    श्रीराम जन्म महोत्सव उत्साह से मनाने की प्राचीन परंपरा है. देश की स्वंतत्रता के बाद से तो पूरे देश में यह महोत्सव सार्वजनिक रुप से मनाया जाता है. विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राम नवमी उत्सव समिति द्वारा रथ यात्रा, शोभा यात्रा, महाआरती, प्रसाद के आयोजन होते हैं. लेकिन इस बार धारा 144 लागू होने से इस तरह के कोई आयोजन नहीं होंगे. यहां तक राम मंदिरों में भी केवल पुजारी और ट्रस्टी की उपस्थिति में यह पर्व मनाया जाएगा. केवल घरों में ही जय श्रीराम की गूंज होगी. 

    शहर में यहां है राम मंदिर

    अमरावती शहर के राजापेठ में प्राचीन राममंदिर हैं. इसके अलावा चौबलवाड़ा, सराफा बाजार स्थिति कालाराम मंदिर, साईंनगर रोड स्थित भक्तिधाम, रवि नगर का राम मंदिर, जयस्तंभ स्थित राणी सति मंदिर का राम दरबार, छत्रपुरी खिड़की के बालाजी मंदिर का राम दरबार, बालाजी प्लाट, सीतारामा बाबा मंदिर, बडनेरा नई बस्ती व जुनीबस्ती समेत आदि जगहों पर राम मंदिरों में रामजन्मोत्सव अत्याधिक सादगी के साथ मनाया जाएगा. 

    घर-घर में दीप जलाएं आराधना करें

    महामारी के इस दौर में हम सभी को संयम के साथ भक्ति मार्ग पर चलना होगा. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव पर घर-घर में दीप जलाएं. रामचरित मानस के 192 वें दोहे का छंद का मनन, पठन व गायन करें. घरों में सूख समृध्दि और मंगल होगा. यह समय सार्वजनिक उत्सव  मनाने का नहीं है. नियमों का पालन करें. गत् 1 वर्ष में हमने भी अपनी रामकथा के 18 सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किए हैं. भक्ति का प्रवाह हृदय के भीतर से फूटता है. संकट के समय इसका दिखावा न करें.-अलकाश्री, रामकथा वाचक 

    सभी के स्वस्थ्य होने करें आराधना

    इस वर्ष भी मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव घर पर ही सादगी के साथ मनाए. क्योंकि बढ़ते कोरोना के चलते नियमों का कड़ाई से पालन करना आज अत्यंत जरूरी हो गया है. जब विज्ञान व बुद्धि स्तंभित हो जाती है, तब मनुष्य के सामने आशा व विश्वास का जागरण होता है. अपने आस्था और श्रद्धा को वो जगाता है. भगवान श्रीराम हम सभी के आस्था व श्रद्धा के केंद्र है. वे आराम कल्पवृक्षानाम अर्थात सबको स्वस्थता प्रदान करने वाले है. पातु रामो अखिलं वपु, श्रीराम सभी की रक्षा करें. सभी कोरोना रोगियों के स्वस्थ्य के लिए आराधना समर्पित करें.-स्वामी जितेंद्रनाथ महाराज 

    अपने जीवन में ऐसी स्थिति नहीं देखी

    मेरी आयु 75 वर्ष है, लेकिन मैंने ऐसी परिस्थिति नहीं देखी. जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म पर्व हमें घरों पर ही मनाना पड़े. कोरोना के चलते गत् वर्ष रामनवमी सादगी से मनाई गई. इस वर्ष भी फिर वही हालात है. संकट का यह समय जल्द दूर होगा. बुधवार को घर-घर में राम जन्मोत्सव होगा. श्रीराम संकट के इस भवसागर से देश को पार करवाएं.-पंडित दयालनाथ मिश्रा