Cyclone Alert
Representative Photo

    Loading

    अमरावती. 4 जून तक विदर्भ के कुछ क्षेत्रों में तूफानी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. जिसमें तेज हवाओं के साथ बादलों की गर्जना, बिजली की कड़कड़ाहट का भी अंदेशा है. शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के अनुसार अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल जिले के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश के अनुमान की चेतावनी दी गई है. 

    3 को केरल पहुंचेगा मानसून

    पंजाब से नैऋत्य मध्यप्रदेश तथा दक्षीण उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक 1.5 किलोमीटर तक द्रोणीय स्थिति, 5.8 किमी की ऊंचाई पर अरब सागर में चक्रवात आदि के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की तेज हवाओं के कारण 3 जून तक केरल में मानसून के पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.