सैकडों मरीजों ने जांच कराई आंखे, सै.अब्दुल वहाब सोसायटी का उपक्रम

Loading

बडनेरा. अलहाज सैय्यद अब्दुल वहाब एज्युकेशन एड वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार 20 सितंबर को बडनेरा जुनी बस्ती के ताज फक्शन हाल में भव्य आंखों की जांच व बीपी, शुगर रोग निदान कैम्प लिया गया. इस कार्यक्रम में हाजी सैय्यद मुश्ताक, हाजी अ.जाकिर, हाजी अ.हबीब, अ.सलीम, हाजी अ.जलील, सैय्यद मुख्तार अली, अ.मोबीन, हाजी हारुन सुपारीवाले, वकील खान, जावेद मेमन, नगरसेवक मो.इमरान,मो.साबीर, हारुण अली, हाजी मो.सलीम, हाजी रियाजोद्दीन, अयुब खान, शेख नुर, गुलाम अहमद, नईम खान, सै.शहजाद, नजीब खान, अ.मतीन प्रमुखता से उपस्थित थे. 

मुफ्त में बांटे चश्मे

इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने आंखों की मुफ्त में जांच कराई, जिसके साथ ही बीपी व शुगर की भी जांच की गई. मोतीबिंदु व कांचबिंदु वाले मरीजों को सहुलियत दामों में आपरेशन की व्यवस्था की गई, जबकि जरुरतमंद लोगों को मुफ्त में चश्मे वितरण किए गए. विजन सुपर स्पेशालिटी हास्पीटल के डा.मोहसीन खान, डा.आफरिन खान, डा.एस.एम रेहान, डा.रियाज शेख, डा.मो.रफीक, डा.जाकीर खान, डा.मो.जाहेद, डा.नदीम अहमद ने मरीजों को सेवा दी. अलहाज सैय्यद अब्दुल वहाब एज्युकेशन एड वेलफेयर सोसायटी की ओर से घोषणा की गई कि जल्द ही साहिल लान के पास 50 बेड(बीस्तर) वाला महिला अस्पताल निर्माण किया जाएगा. यहां स्त्री रोग व प्रसूती की व्यवस्था की जाएगी. जिससे बडनेरा व पास पडोस की महिलाओं की सुविधा होगी.