किसान हित के लिए कांग्रेस कटिबद्ध- आशिष दुवा

Loading

अमरावती. केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के पूंजीपति व कंपनी के हित के लिए किसानों के विरोध में मोदी सरकार ने 3 काले कानून देश की संसद में असंसदिय रास्ते से मंजुर कर लिये है. इस काले कानून से कृषि उत्पन्न बाजार समितियां बंद होगी. जिससे हजारो मजदूर भाईयों का  रोजगार खत्म हो जाएगा, जबकि किसानों को अपने माल की उचित दाम ठहराने का अधिकार इस काले कानून से खत्म हो जाएगा ऐसा आरोप अखिल भारतीय कांग्रेस समिती के सचिव तथा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी आशिष दुवा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर किया आहे. वे सोमवार को विधायक सुलभा खोडके के रेल्वे स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में आयोजित 2 करोड़ स्वाक्षरी अभियान की बैठक के लिए अमरावती आये थे.

इस  बैठक का आयोजन अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर.बोरकर ने किया. इस मीटिंग में विधायक सुलभा खोडके,एमएलए डा. वजाहत मिर्झा, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निरीक्षक मुजिफ पठाण, कांचनमाला गांवडे, विरोधी पक्ष नेता बबलू शेखावत,विलास इंगोले, किशोर शेलके, रिना नंदा,डा. बी.आर.देशमुख, अविनाश मार्डीकर,भैय्यासाहेब निचल,सलिम मिरावाले, रज्जु बाबा, जितु ठाकुर, रतन.डेंडुले, निलेश गुहे, संकेत कुलट, राजेश चव्हाण, प्रशांत डवरे,नसीम खान, प्रा.सुजाता झाडे, राजा चौधरी समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.