105 more deaths due to corona virus in Maharashtra, 2190 new cases

    Loading

    • अनलाक में सावधानियां जरूरी  

    अमरावती: अप्रैल-मई तक फुल स्पीड पकड़ चुके कोरोना संक्रमण पर संभाग में काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिली है. वर्तमान में 31 मई से 6 जून तक संभाग का पाजिटिविटी रेट 3.59 प्रतिशत पर लुढ़क गया है, लेकिन सोमवार से शुरू अनलाक में कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन कर पूरी सावधानियां बरतने के लिए विभागीय व जिला प्रशासन पूरजोर आह्वान कर रहा है.

    उल्लेखनीय है कि मई की शुरुआत कोरोना की दूसरी लहर चरम पर थी. 3 से 9 मई के दौराना जिले का पाजिटिविटी रेट 27.47 प्रश था. 10 से 16 मई के दौरान यह दर 23.47 फीसदी रहा. मई माह में ही कोराना से सर्वाधिक मौतें हुई थी. 22 से 28 फरवरी के बीच भी यह दर 28.90 प्रश रहा था, जो 6 जून तक घटकर 3.59 प्रश पर लुढ़क गया है. 

    जिला वार पाजिटिविटी रेट पर एक नजर

    जिला 31 मई से 6 जून मौतें 

    अमरावती 4.75 52

    अकोला 4.78 48

    यवतमाल 1.86 19

    बुलडाना 3.20 30

    वाशिम 2.88 06

    कुल3.59155