परांजपे कालोनी में कोरोना की एंट्री, 29 नए मरीज, 779 हुई संख्या

Loading

अमरावती. कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को भी जिले में 29 नए मरीज पाए गए, जिनमें अशोकनगर की 12 वर्षीय, 25 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय, 17 वर्षीय तथा 28 वर्षीय पुरुष, चांदूर रेलवे के 26 वर्षीय पुरुष, 44 वर्षीय पुरुष, 72 वर्षीय महिला, चांदूर रेलवे तहसील के लालखेड की 35 वर्षीय महिला, अचलपुर के बंदेलपुरा के 24 वर्षीय पुरुष, नांदगांव पेठ की 24 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय महिला, बडनेरा में 23 वर्षीय पुरुष, बेलपुरा में 36 वर्षीय पुरूष, टोपेनगर में 65 वर्षीय पुरुष, सिद्धार्थनगर में 43 वर्षीय पुरुष, 48 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय महिला, ग्रेटर कैलाशनगर में 47 वर्षीय महिला, इर्विन अस्पताल की 36 वर्षीय परिचारिका, तपोवन के माधवी विहार की 44 वर्षीय महिला, हनुमाननगर के 65 वर्षीय पुरुष, चवरेनगर की 11 वर्षीय बालिका, अंबिकानगर में 65 वर्षीय पुरुष, वृंदावन कालोनी में 61 वर्षीय महिला, अंबागेट की 40 वर्षीय महिला, परांजपे कालोनी में 57 पुरुष का समावेश है. बायपास रोड स्थित परांजपे कालोनी में भी कोरोना की एंट्री हुई है. यह कालोनी हाईक्लास सोसाइटी मानी जाती है.

अशोकनगर, चांदूर रेलवे में बढ़े मरीज
शहर में हॉट स्पॉट बने अशोकनगर में मरीज पाए जाने का सिलसिला अविरत जारी है. गुरुवार को भी यहां 5 मरीज मिले. उसी प्रकार चांदूर रेलवे तहसील में भी 4 मरीज पाए गए है.

72 घंटों में 79 मरीज
कोरोना का कहर इस कदर जारी है कि बीते 72 घंटों में 79 नए मरीज पाए गए है. मंगलवार और बुधवार को 25-25 पाजिटिव पाए जाने के बाद गुरुवार को 29 कोरोना बाधित हुए है. इस प्रकार बीते 3 दिनों में कुल 79 मरीज पाजिटिव हुए है.