Coronavirus, PTI
PTI Photo

    Loading

    अमरावती. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य में लाकडाउन शुरू है. इसके बावजूद कोरोना मरीजों के आंकड़े कम होते नहीं दिखाई दे रहे है. जिले के वरुड, मोर्शी में कोरोना का विस्फोट हुआ है. एक की दिन में वरुड तहसील में 164 व मोर्शी तहसील में 78 पाजिटिव पाए गए हैं. जिससे परिस्थिति गंभीर हो गई है. वरुड में लाकडान का शहर समेत तहसील में बैंड बजा है. शहर में 64 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 82 कोरोना पाजिटिव पाए गए. इसमें अनक मरीजों की हालात चिंताजनक है. इनमें अधिकांश होम आइसोलेशन में है और शेष का अस्पताल में उपचार शुरू है.

    मोर्शी तहसील में 78 मरीज

    मोर्शी तहसील में एक ही दिन 78 पाजिटिव पाए जाने से खलबली मची है. नगर पालिका क्षेत्र के रामजी बाबा नगर परिसर में 5, तिरुपति नगर में 3 तथा पूनर्वास कालोनी, गेडामपुरा, समर्थ कालोनी, रामनगर, सिंभोरा रोड क्षेत्र में 2-2 मरीज, अजमिरे लेआउट पेठपुरा, मालीपुरा, साईं कालोनी, अप्पर वर्धा वसाहत, प्रभात चौक, दीप कालोनी में 1-1 पाजिटिव पाया गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र के आष्टगांव में 14, राजुरवाडी उपकेंद्र अंतर्गत शिरूर में 6, बोराला में 2, तरोडा, दापोरी, पाला, पार्डी, पिंपलखुटा बडा, भिवकुंडी, हिवरखेड, विचोरी, बोडना, चिखल सावंगी में 1-1 पाजिटिव पाए गए है.