wardha

Loading

अमरावती. कोरोना मरीज शहर के साथ जिले के ग्रामीण भागों में भी लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार की देर शाम बडनेरा जूनीबस्ती के चावड़ी चौक निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. शनिवार को कुल 16 नए मरीज सामने आए, जिसमें 8 महिला व 8 पुरुषों का समावेश रहा,  जिससे जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 502 हो गई है. जबकि अब तक कोरोना से 21 मरीजों की मौत हुई है.

राहटगांव, वलगांव पहुंचा वायरस
इन मरीजों में राहटगांव निवासी 26 वर्षीय पुरुष, अशोकनगर निवासी 18 वर्षीय पुरुष, मेहरबाबा कालोनी निवासी 31 वर्षीय पुरूष, रुक्मिणीनगर निवासी 32 वर्षीय महिला, वलगांव निवासी 34 वर्षीय महिला, साबनपुरा निवासी 40 वर्षीय महिला, राजकमल चौक निवासी 52 वर्षीय महिला, गुलिस्तानगर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, वलगांव रोड धर्मकांटा निवासी 26 वर्षीय महिला, ग्रामीण क्षेत्रों में मोर्शी के विचोरी निवासी 27 वर्षीय पुरुष, विचोरी निवासी 55 वर्षीय पुरुष, विचोरी निवासी 24 वर्षीय महिला रोहनखेड़ा विचोरी निवासी 26 वर्षीय पुरुष, अंजनगांव सुर्जी निवासी 52 वर्षीय पुरुष, अंजनगांव सुर्जी वसुंधरा कालोनी निवासी 20 वर्षीय महिला, परतवाड़ा कांडली निवासी 10 वर्षीय किशोरी की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है.

पिता की मौत, पुत्र गंभीर 
24 जून को बडनेरा जूनी बस्ती के चावड़ी चौक निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग तथा 41 वर्षीय उसके बेटे की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें सुपर अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया, जहां बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिता-पुत्र खेती व्यवसाय करते हैं, जिनका पटाखे का भी कारोबार है. इसी तरह राजकमल चौक निवासी 52 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, यह महिला शिक्षक की पत्नी है, जिनकी रिपोर्ट पहले ही पाजिटिव आई है.

PDMC का डाक्टर पाजिटिव 
पीडीएमसी के कोविड-19 वार्ड में कार्यरत 28 वर्षीय डाक्टर की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. 2 दिन पहले इसी अस्पताल की 27 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी.