Corona warriors have not received salary for 4 months, financial crisis on health workers
File Photo

Loading

शिरजगांव कसबा. कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जान को जोखिम में डाल कोरोना योद्धा के रूप में लड़ाई लड़ रहे आरोग्य कर्मियों को बीते 4 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे अब उन पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. यह मामला चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा प्राथमिक आरोग्य केंद्र का है. जहां दिन-रात काम कर रहे कर्मियों की प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है. आरोग्य केंद्र में कार्यरत औषधि निर्माण अधिकारी, आरोग्य सहायक, परिचर पिछले 4 माह से वेतन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अब कर्मियों के सब्र का बांध टूट रहा है. उनका यह दर्द अब जुबान पर आने लगा है.

मानसिक के साथ अब आर्थिक टेंशन
एक तरफ सरकार कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आसमान से फूल बरसा रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे इन आरोग्य कर्मियों की ओर अनदेखा किया जा रहा है. कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक तंगी के चलते कर्मियों पर काम के साथ अब मानसिक तनाव भी बढ़ने लगा है. कोरोना योद्धा इस समस्या को तुरंत दूर करने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं ताकि उन्हें और ज्यादा परेशानियों का सामना करने की नौबत ना आए.