कोरोना को नए क्षेत्रों में एंट्री, आज 16 बढ़े, कुल संख्या 666 हुई

Loading

अमरावती. शहर में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड होने से अब नए-नए क्षेत्र से कोरोना रोगी मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे के भीतर 16 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 4 महिला, 1 बालक का समावेश है. मरीजों में अशोकनगर निवासी 22 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय पुरुष, नवाथेनगर निवासी 22 वर्षीय पुरुष, राठीनगर निवासी 28 वर्षीय पुरुष, सिद्धार्थनगर निवासी 35 वर्षीय पुरुष, पोस्टल कालोनी निवासी 27 वर्षीय महिला, बडनेरा जूनी बस्ती निवासी 47 वर्षीय पुरुष, बडनेरा जूनी बस्ती निवासी 36 वर्षीय पुरुष, गोपालनगर के विजयनगर निवासी 46 वर्षीय पुरुष, पंजाबराव कालोनी निवासी 44 वर्षीय महिला, गणेश विहार निवासी 20 वर्षीय महिला, नांदगांव खंडेश्वर के जलु निवासी 26 वर्षीय पुरुष, गोविंदनगर निवासी 9 वर्षीय बालक, कंवरनगर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, बालाजीनगर निवासी 42 वर्षीय पुरुष तथा नवाथेनगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष का समावेश है, जिससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 666 हो गई है, जिसमें 27 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 429 मरीज डिस्चार्ज किए गए है.

अशोकनगर में संक्रमण जारी
अशोकनगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को सगे भाई बहन की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है, जिससे क्षेत्र में अब तक 23 मरीज हो गए हैं. इसी तरह नवाथेनगर में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से 2 पुरुषों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

नए क्षेत्रों में फैल रहा संक्रमण
शनिवार को आई रिपोर्ट में सिद्धार्थनगर, पोस्टल कालोनी, विजयनगर, गणेश विहार, बालाजीनगर जैसे नए क्षेत्रों में कोरोना मरीज मिले है, जिनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच चल रही है. जबकि जूनी बस्ती बडनेरा में अलग-अलग परिवार के 2 लोग पाजिटिव आये है.