US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

अमरावती. कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को भाजपा के एक नगरसेवक तथा नागपुरी गेट थाने के पीएसआई समेत 26 नए पाजिटिव सामने आए है. जबकि अंजनगांव सुर्जी निवासी 43 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है, जबकि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1,085 हो गई है, जिसमें से 667 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है.

पहले निगेटिव फिर पाजिटिव पार्षद
हनुमाननगर निवासी प्रभाग 17 के भाजपा के नगरसेवक ने पहले एंटीजन रैपिड टेस्ट करवाई थी. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद कोविड-19 ओपीडी में टेस्ट कराने पर गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिससे उनके परिवार के 4 सदस्यों को घर में ही क्वारंटाइन किया गया है. इसी तरह सूरजनगर में 31 वर्षीय पुरुष, राहुलनगर की 39 वर्षीय महिला, रामपुरी कैंप में 45 वर्षीय पुरुष, अलंकार कालोनी बडनेरा की 61 वर्षीय महिला, साजियानगर की 50 वर्षीय महिला, पूर्णानगर में 60 वर्षीय पुरुष, खापर्डे बगीचा की 64 वर्षीय महिला, निषाद कॉलोनी में 59 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

नागपुरी गेट के 11 कर्मियों की टेस्ट
नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में कार्यरत 41 वर्षीय पीएसआई की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद थाने में कार्यरत 11 कर्मचारियों की मेडिकल टेस्ट करवाकर उन्हें होम क्वारंटाइन होने की सूचना दी गई है. इसी तरह अंबिकानगर में 4 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जिसमें 10 वर्षीय बालक, 5 वर्षीय बालक, 65 वर्षीय महिला तथा 72 वर्षीय पुरुष का समावेश है. इतवारा के 3 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जिसमें 21 वर्षीय पुरुष, 48 वर्षीय पुरुष तथा 37 वर्षीय महिला का समावेश है. वहीं नमूना गली में 52 वर्षीय पुरुष, हनुमाननगर की 20 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय पुरुष, गोपालनगर में 65 वर्षीय पुरुष, दत्ता कृपा कालोनी की 35 वर्षीय महिला, चपरासी पुरा की 45 वर्षीय महिला, हमालपुरा की 50 वर्षीय महिला व 32 वर्षीय पुरुष तथा खोलापुरी गेट में 46 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.