fake liquor
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

– विन्सेट चंदामी

  • कन्या छात्रावास में चल रहा था गोरखधंधा
  • जिले भर  में सप्लाय होने की आशंका
  •  मेलघाट में आंतरराज्यीय गिरोह

चिखलदरा. चिखलदरा तहसील के पर्यटन ग्राम सेमाडोह में नकली शराब का कारखाना चलाये जाने का मामला उजागर हुआ है. कन्या छात्रावास में यह गोरखधंधा शुरू रहते देख पुलिस भी दंग रह गई. 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 लाख की सामग्री व दो विलर जब्त कर लिया गया है. 

1 हजार लीटर अल्कोहॉल बरामद

जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुलिस की क्राईम ब्रांच ने मिली गुप्त सूचना पर शुक्रवार की शाम सेमडोह स्थित जय महाकाली कन्या छात्रावास अचानक छापा मारा. जिसमें छात्रावास के संचालक गोलू बाबू मुंडे (37, सेमाडोह) के साथ चन्दन गागानदास नानवानी (30, कृष्ण नगर अमरावती), प्रकाश उद्धवदास रावलाणी (30, रामपुरी कैंप), जयेश देवीसिंग सोनिया (22 आरपीएफ कॉलोनी, रतलाम मप्र),

संजय समरत मालवीय (21, रतलाम), आकाश राधेश्याम सिंदल (18, टापरी बिरला ग्राम उजैन), नरेंद्र भैरूलाल चव्हाण (21 खतवाकला रतलाम), प्रकाश रामलाल मालवीय (31, रतलाम), सुनील दुर्गाशंकर चव्हाण (25, बिरला ग्राम उज्जैन), शाकिर खान शकूर खान (36 , रतलाम) को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से कुल 17,60,340 रु का माल जब्त किया गया है. जिसमें नकली शराब बनाने की समग्री 1 हजार लीटर अल्कोहल के साथ महिंद्रा बोलेरो ( एम पी 05 डी ए 0452) एवं मारुती स्विफ्ट (एमएच 27 बी झेड 0685 ) बरामद की है.

महंगे ब्रांड की बोतलें व ढक्कन मिले

विदित हो की ज्यादा बिकने वाले शराब के ब्रांड एम् डी नं 1, आई बी और देशी-विदेशी शराब की ख़ाली बोतलें और ढक्कन भी बरामद किये गए है. जिससे इस नकली शराब का मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सप्लाई करने की आशंका जताई जा रहीं है. मेलघाट में इस तरह की पहली घटना उजागर होने के बाद शराब शौकिनों में घबराहट देखी जा रही है. साथ ही यहाँ के मयखानों में बेची जा रही शराब की भी जाँच की मांग की जा रही है. यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक हरिबालाजी एन. एवं अप्पर पु. अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में  पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के निर्देश पर ग्रामीण क्राईम ब्रांच के एपीआय अजय आख़रे द्वारा की गई. सम्पूर्ण मामले की जांच चिखलदरा थाने के निरीक्षक आकाश शिंदे के मार्गदर्शन में एपीआई शहाजी रूपनर कर रहे है.