Police
File Photo

    Loading

    अमरावती. कोरोना संक्रमन पर प्रतिबंध लगाने रविवार को घोषित कर्फ्यू के दौरान बगैर मास्क के घुमने वाले लोगों के खिलाफ सिटी पुलिस ने जमकर अभियान चलाया. इस अभियान में अलग-अलग थानों में 29 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों में खलबली मची है.

    अकेले गाडगे नगर में 17 पर कार्रवाई

    रविवार को कड़ा लाकडाऊन होने के बाद बावजूद घरों के बाहर निकालकर बगैर मास्क लगाए घुमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें फ्रेजरपुरा पुलिस ने बगैर मास्क घुमने वाले नयन सुनील देवीकर (20, महादेवखोरी), सतनामसिंग टाक (35, वडाली), प्रफुल्ल प्रभाकर घोडेस्वार (39, मनकर्णा नगर), बडनेरा में संजय दत्तुप्रसाद गौतम (40, पांच बंगला) कार्रवाई की गई. इसी तरह गाडगे नगर पुलिस ने व्हाइट कैंसल बार के पास दीपक दौलतराम रामरख्यानी (दस्तुर नगर), राजेंद्र अर्जुन कोठे (47, स्वावलंबी नगर), मो.अय्याज मो.इलियास (34, पुलिस क्वार्टर), माणीक विरबहादुर राय (48, रहाटगांव), अलताफ चौधरी जाकीरउद्दीन चौधरी (40, राजा कालोनी), प्रथमेश राजकुमार तायडे (23, विद्युत नगर), अक्षय गोपाल बाबुराव कदम (56, दुर्गाविहार, रवि नगर), रामदास तुकाराम चव्हाण (43), राजबिंदु रामुजी इंगोले (43) तथा निलेश रामकृष्ण निचड (34) (सभी शोभा नगर), दीपक जगननाथ अभ्यंकर (69, सुंदरलाल चौक), रामगोपाल भीकमचंद अग्रवाल (55, टोपे नगर), उमेश मनोहरराव जगताप (30, विद्युत नगर), हफीज खान, शफी खान (20), वाहेद शेख फिरोज शेख (19), दोनों निवासी गुलीस्ता नगर) मो.एहफाज मो.अशपाक (19, जमील कालोनी), सचिन पंजाबराव वसु (39 विनायक नगर), पंजाबराव पांडुरंग लोणारे (50, विलास नगर) के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया. 

    भातकुली में 3 पर मामले दर्ज

    वहीं वलगांव पुलिस ने नरेश गणेश हरदो (55, टेकडीपुरा, वलगांव),नांदगांव पेठ में निलेश शंकरराव कंठाले (40, शिवनगांव), योगेश हरिचंद्र कंठाले (शिवनगांव), खोलापुरी गेट में सचिन साहेबराव पलसकर (30, लोनटेक), भातकुली में स्वप्नील चंदु पवार (25, भातकुली), सचिन विलास सावंत (29, भातकुली), दिनेश रमेश मिसाल (40, सायत) समेत सभी के खिलाफ आपत्ती व्यवस्थापन कानून के तहत एफआइआर दर्ज किया