4 vaccination centers started at the export house of APMC

    Loading

    अमरावती. जिले को कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन के 10-10 हजार डोज प्राप्त होने से वैक्सीन की किल्लत की समस्या हल हो गई. वैक्सीन की सुचारू आपूर्ति के चलते अब जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर डेली 100 से 200 डोज की आपूर्ति की जा रही है. जिससे डेली 1 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप रणमले ने दी. शहर में 14 तथा जिले में 130 वैक्सीनेशन सेंटर हैं. सभी सेंटरों पर वैक्सीन उपलब्ध है. 

    शहर में इन सेंटरों पर 18+ को बूस्टर 

     18 से 44 साल आयु वाले जिन नागरिकों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया है. ऐसे नागरिकों के लिए दूसरा डोज उपलब्ध है. शहर के यंग मुस्लिम सोसायटी अस्पताल नागपुरी गेट, डेंटल कालेज अस्पताल, दस्तुर नगर हेल्थ सेंटर, आयसोलेशन अस्पताल दशहरा मैदान, मनपा मोदी अस्पताल बडनेरा, शहरी स्वास्थ्य केंद्र विलास नगर तथा सातुर्णा एमआयडीसी केंद्र पर 18+ आयु वालों के दूसरे डोज की व्यवस्था है.