राज्य सरकार के खिलाफ धिक्कार आंदोलन

  • चांदुर बाजार में भाजपा महिला मोर्चा आक्रमक

Loading

चांदूर बाजार. भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा व्दारा चांदूर बाजार शहर में राज्य सरकार के विरोध में धिक्कार आंदोलन किया गया. नारे बुलंद करते हुए महिला सुरक्षा की दृष्टि से उपाय योजना करने की मांग की गई. 

महिला सुरक्षा के उपाय नहीं 

राज्य सरकाल को लगभग 1 वर्ष पूर्ण हो रहा है, परंतु सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है. महिला मोर्चा ने आरोप लगया कि सरकार नींद में होने का ढोंग कर रही है. नींद में रहने वालों को जगाया जा सकता है, लेकिन ढोंग करने वालों को नहीं उठाया जा सकता. सरकार को 15 दिनों पहले संपूर्ण महाराष्ट्र में निवेदन देकर भी महिला सुरक्षा को लेकर कोई उपाय योजना नहीं की जा रही है. भाजपा महिला मोर्चा व्दारा सरकार के विरोध में निषेध दर्ज किया गया.  महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष जयश्री पंडागले के नेतृत्व में वंदना राऊत, अर्चना रुईकर, मीरा खडसे, वंदना सोनारे, वैशाली इंगोले, सुमित्रा माधवकर, जोस्त्ना दामेधर, सीमा दामेधर, पूनम उसरबरशे, कविता पद्मा सातपुते, भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, पंचायत समिति सदस्य नितिन टाकरखेडे, सुधीर निंभोरकर, अतुल दारोकर, प्रदीप शर्मा, रावसाहब घुलक्षे, प्रदीप पंडागले, विजु पाथरे, कविता दाभाडे, कुसुम उंबरकर इस आंदोलन में सहभागी हुए.