Date issued for train ticket refund as per the time table-canceled train date
File Pic

Loading

अमरावती. लॉकडाउन के कारण सरकार द्वारा रद्द की गई ट्रेनों के टिकट रिफंड के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए अमरावती रेलवे स्टेशन प्रशासन ने टाइम टेबल बनाया है, जिसके बाद अब कैंसल ट्रेनों की तिथि के अनुसार तारीख देकर रिफंड किया जाएगा. 22 से 31 मार्च के बीच रद्द ट्रेनों की धन राशि 26 मई से अदा की जा रही है. उसी प्रकार 1 से 14 अप्रैल के बीच रद्द ट्रेनों का रिफंड 1 जून से, 15 से 30 अप्रैल के बीच रद्द ट्रेनों का रिफंड 7 जून से, 1 से 15 मई के बीच रद्द ट्रेनों का रिफंड 14 जून से, 16 से 31 मई के बीच रद्द ट्रेनों का रिफंड 21 जून से, 1 से 30 जून के बीच रद्द ट्रेनों का रिफंड 28 जून से अदा किया जाएगा. यात्रा तिथि के 180 दिनों तक यह रिफंड दिया जाएगा.

अब तक 10 लाख तक रिफंड
25 मई से गुरुवार दोपहर 2 बजे तक लगभग 762 यात्रियों को 10,24,720 रुपए रिफंड अदा किया गया हैं. अमरावती रेनवे स्टेशन के मुख्यआरक्षण अधिकारी के अनुसार रिफंड शुरू होने के पहले 2 दिन धन राशि के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसके बाद कैंसल ट्रेन की तिथि अनुसार रिफंड करने स्लैब तय किए गए. सुबह 8 से रात 8 बजे तक रिफंड लिया जा सकता है.