Dengue and Sari attack after Corona, 15 marines daily

Loading

अमरावती. सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण वाले मरिजों की संख्या बढती जा रही है. कोरोना का कहर होने के बाद अब सारी के मरिजों की संख्या भी बढती जा रही है. इतना ही नहीं तो डेंग्यू के मरिज भी बढते जा रहे है. इर्विन में रोजाना सारी के 10 से 15 मरिज दाखिल हो रहे है जिसमें से दो से तीन मरिजों की स्थिति क्रिटिकल बतायी जा रही है. विशेष बात यह है कि सारी का पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उन्हें तुरंत स्पेशालिटी अथवा पीडीएमसी के कक्ष में भेजा जाता है. दोनों अस्पतालों में 30 बेड की व्यवस्था करने की जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी है.

100 होम आयसोलेट
मनपा में शुरु हुई आयसोलेशन पध्दती में अभी तक 100 से अधिक मरिजों ने इच्छा व्यक्त की है जिसमें से अधिकांश मरिज घर पर इलाज ले रहे है. इसके अलावा निजी अस्पताल में भी इलाज की सुविधा बढाने की तैयारियां शुरु है. आर्थिक स्थिति तंगहाल है लेकिन बढते मरिजों के कारण शहरवासियों ने प्रशासन का साथ देना चाहिए. शहर में तीज त्यौहारों के कारण अब 90 प्रतिशत व्यवसाय शुरु हो चुका है. जिससे आंकडे बढेंगे इसलिए ध्यान रखना भी जरुरी है.