India Corona Updates
File Photo

    Loading

    चिखलदरा. कोरोना महामारी के कम होते ही पर्यटन नगरी में डेंगू ने अपने पैर पसार लिए है. जिसमें शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस भयंकर महामारी का प्रकोप देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पिछले एक माह में चिखलदरा तहसील में करीब आठ नए मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए है, जिसमें चिखलदरा नगरपालिका के दो पार्षद भी शामिल है.

    नप असंवेदनशील

    गर्मी के बाद बारिश के आरंभ में कुछ पूर्व तैयारिया की जानी चाहिए थी, जिसमें शहर में बढ़ी गाजर घास निर्मूलन, नालियों की सफाई अपेक्षित है. लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, स्वयं पार्षदों पाजिटिव आने के बाद भी अभी तक कीटनाशक का छिड़काव तक नहीं किया गया है, जो की पालिका की असंवेदनशीलता दर्शाती है.- शैलेश पाल, विपक्ष नेता, चिखलदरा नप

    सफाई अभियान शुरू

    अभी हाल ही में डेंगू के कुछ मामले सामने आये है, जिसमें पालिका के पार्षद भी शामिल है, प्रशासन अपने स्तर पर स्वछता मुहिम चला रहा है और जल्द ही कीटनाशक औषधों का भी छिड़काव किया जायेगा.-सुधाकर पानझाडे, सीओ, चिखलदरा नप