Dengue
File Photo

    Loading

    अमरावती. शहर में फिर डेंगू के फैलाव का डर सता रहा है. हाल ही में शहर में एक डेंगू का संदिग्ध मरीज पाया गया है. उसके ब्लड सैम्पल जांच के लिए अकोला स्थित प्रयोग शाला में भेजे गए है, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट न आने की बात शहरी स्वास्थ्य अधिकारी डा. विशाल काले ने कही.

     गत वर्ष मिले थे सैकडों मरीज

    डेंगू की बीमारी आमतौर पर जून, जुलाई से सितंबर के बीच ज्यादा बढ़ती है. मनपा के स्वास्थ्य दल की ओर से पिछले सप्ताह एक संदिग्ध मरीज के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए. अभी तक उसकी रिपोर्ट आना बाकी है. वर्ष 2019 में 738 मरीजों के सैम्पल भेजने पर उनमें से 168 मरीज पॉजिटीव पाये गए थे. उसके बाद वर्ष 2020 में 834 में से 105 मरीज पॉजिटिव पाये गए थे.

    इस वर्ष अभी तक एक ही संदिग्ध मरीज मिला है. फिर भी बारिश के दिनों को ध्यान में रखकर मनपा की ओर से स्वच्छता के काम शुरू किये गए है. इसके अलावा लोगों ने भी पानी के डबके नहीं होने देना चाहिए. कुलर का पानी समय-समय पर बदले, यह अपील स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है.