Dengue
File Photo

    Loading

    अमरावती. महानगरपालिका अंतर्गत क्षेत्र में डेंगू अब तेजी से फैल रहा है. शहर के शाम नगर, विजय कालोनी, जयंत कालोनी, महेश नगर, एमआईडिसी क्षेत्र, साईं नगर, महावीर नगर, यशोदा नगर, लक्ष्मी नगर, शिवशक्ति नगर, चैतन्य कालोनी, एसआरपीएफ कैम्प, किरण नगर, मोती नगर, प्रगति कालोनी, संजय गांधी नगर, वड़ाली, व्यंकटेश कालोनी आदि क्षेत्र की 16 महिलाएं व 21 पुरूष मरिजों पर शहर के विभिन्न 11 निजी अस्पतालों में डेंगू का इलाज चल रहा है.

    इन अस्पतालों में डेंगू संदिग्ध रोगी 

    शहर के दयासागर अस्पताल में 8, रेडिएंट अस्पताल में 1, डा. उल्हास संगई अस्पताल में 7, डा. कीर्ति सोनी अस्पताल में 7, डा. आशा हरवानी के अस्पताल में 1, डा. युवराज बंड के अस्पताल में 2, लाईफ केअर अस्पताल में 1, डा. हेडगेवार के अस्पताल में 1, डा. बारब्दे के अस्पताल में 5, डा. ठाकरे के अस्पताल में 2 व डा. गहुकार के अस्पताल में 2 ऐसे कुल 11 निजी अस्पतालों में 37 मरिजों पर डेंगू का ईलाज शुरू है. इनमें से एक 22 वर्षिय युवती की  हाल ही में इलाज दौरान मौत हुई है. इनमें से अधिकतर की डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव प्राप्त हुई है. जबकि अन्य मरीजों को रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.