माता-पिता की डीएनए जांच होगी

Loading

अमरावती. न्यू प्रभात कॉलोनी में डेढ़ माह के बच्चे की हत्या के मामले में उसके माता-पिता का डीएनए परीक्षण किया जाएगा. मां नम्रता और पिता मनीष सिंह परमार के रक्त के नमूनों लेकर डीएनएच जांच करने की जानकारी पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव ने दी है. 

नम्रता ने नहीं कबूला अपराध

राजापेठ पुलिस ने डेढ़ माह के धैर्यसिंग की हत्या के मामले में मां नम्रता को गिरफ्तार किया है. उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. नम्रता को कोतवाली पुलिस स्टेशन में पुलिस कस्टडी में रखा गया है. रविवार को जांच में भी नम्रता ने अपराध नहीं कबुला है. देर शाम तक नम्रता से पूछताछ जारी थी. धैर्य सिंह का शव न्यू प्रभात कॉलोनी में दिलीप चौहान के घर के कुएं में मिला था.

घटना के दिन चौहान के घर पर नम्रता और मामा प्रणव यह दोनों ही मौजूद थे. इसलिए परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने बच्चे की मां नम्रता को गिरफ्तार किया. पुलिस कडी जांच कर रही है. फिर भी छह दिनों के बाद भी, बच्चे की मृत्यु का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है. इवलेया के बच्चे की हत्या के पीछे का रहस्य एक रहस्य बना हुआ है।