Loading

परतवाड़ा. अचलपुर उपजिला अस्पताल में किडनी मरीजों को डायलिसिस सेवा का लाभ देने के लिए मार्च 2020 में डायलिसिस केंद्र प्रारंभ हुआ. डेली 4 मरीजों को सेवा उपलब्ध हो रही थी. ठेकेदारी पद्धति पर नियुक्त तकनीकी आपरेटर की सेवा खंडित हो जाने से यह डायलिसिस सेंटर बंद पड़ गया है, जिससे डायलिसिस के लिए अब मरीजों को अमरावती जाने पर विवश होना पड़ रहा है. 

आपरेटर की कमी से संकट 
अचलपुर उपजिला अस्पताल में डायलिसिस केंद्र पर 2 तकनीकी आपरेटर नियुक्त है, जिसमें से एक ने इस्तीफा दे दिया है. जबकि दूसरा आपरेटर बीमार होने से छुट्टी पर है, जिससे डायलिसिस केंद्र बंद पड़ गया है. अचलपुर उपजिला अस्पताल के इस केंद्र पर अचलपुर, मेलघाट समेत बाहरगांव से बड़े पैमाने पर किडनी से पीड़ित मरीज इस केंद्र पर नियमित उपचार लेते थे, जिससे यह केंद्र मरीजों के लिए वरदान साबित हुआ था. लेकिन अचानक 2 दिनों से यह बंद हो जाने के कारण मरीजों को असुविधा झेलनी पड़ रही है. 

ना हो असुविधा 
अचलपुर उपजिला अस्पताल में नियमित डायलिसिस की सेवा दी जा रही है. लेकिन डायलिसिस सेवा 2 से 3 दिनों से बंद पड़ी है. स्थायी आपरेटर नियुक्त कर हम मरीजों को डायलिसिस सेवा शुरू रखे, जिससे आर्थिक दृष्टि से सहन नहीं करना पड़ेगा.-प्रवीण भटकर, मरीज 

तकनीकी आपरेटर के कारण बंद
ठेका पद्धति पर यह आपरेटर होने से केवल 2 दिन के लिए ही डायलिसिस केंद्र बंद था. एक आपरेटर बीमार होने और दूसरे आपरेटर द्वारा इस्तीफा दिये जाने से दिक्कत निर्माण हुई है. इस बारे में वरिष्ठ स्तर पर सूचना दी है. जल्द ही यह केंद्र नियमित शुरू किया जाएंगा.-डॉ. सुरेंद्र ढोले, वैद्यकीय अधीक्षक