Arrange vaccination for sick and disabled persons at home, demands Shiv Sena

    Loading

    अमरावती. संभाग के लिए 87 हजार 240 कोरोना वैक्सीन के डोज की खेप शनिवार को प्राप्त हुई. जिसमें 65 हजार टीके कोविशिल्ड  तथा 22 हजार 240 टीके कोवैक्सीन के मिले है. शनिवार को संभाग के लिए प्राप्त टीके की खेप से अमरावती जिले के लिए 20 हजार टीके मिले है. इनमें 15 हजार 300 टीके कोविशिल्ड तथा 4 हजार 800 टीके कोवैक्सीन के मिले है. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप रणमले ने दी. 

    बंद वैक्सीनेशन को गति 

    संभाग व जिले को वैक्सीन का नया स्टाक मिलने से अब शहर, जिले तथा संभाग में बंद वैक्सीनेशन फिर शुरु किया जा रहा है. जिले में विगत 16 जनवरी से अब तक के कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान के तहत अब तक जिले में कुल 7.02 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है. जिसमें से  5 लाख 28 हजार 713 लोगों को पहला व 1 लाख 74 हजार 012 लोगों को वैक्सीन का दुसरा डोज लगाया जा चुका है. 

    स्टाक मिलते ही टीके का वितरण 

    शनिवार को संभाग के लिए वैक्सीन का नया स्टाक मिलते ही उसे जिलास्तर पर बांट दिया गया.  जिसके तहत अमरावती जिले को कुल 20 हजार 300 खुराक में कोविशिल्ड के 15 हजार 500 डोज और को-वैक्सीन के 4 हजार 800 डोज मिले है. उसी प्रकार अकोला को कोविशील्ड और को-वैक्सीन के 2 हजार 400, बुलडाना जिले में कोविशील्ड के 17 हजार 800 और को-वैक्सीन के 6 हजार 40, वाशिम जिले में कोविशिल्ड और को-वैक्सीन के 7 हजार और यवतमाल के 5 हजार 800 डोज वितरित किए गए.