Electricity supply affected in entire Mumbai metropolitan region

Loading

दर्यापुर. बिजली की आपूर्ति में खंडित किए बिना या सुरक्षित रूप से मीटर बंद किए बिना काम न करें ऐसा आह्वान दर्यापुर के आपरेटर संतोष कलाने ने किया है. 

काटा जाए चालान
उन्होंने सभी बिजली कर्मचारी को सचेत करते हुए कहा है कि अर्थिंग की समस्या के कारण भी करंट लगने जैसी समस्या आती है. कई बार करंट लगने से बड़ी दुर्घटनाएं होती है.  दुर्घटनाओं से बचने के लिए सावधान रहने की आवश्क्ता है. दैनिक कार्यों में या घर पर भी कोलम्ब मीटर मल्टीमीटर सरल परीक्षक मल्टी टेस्टर का उपयोग किया जाना चाहिए. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरे राज्य में जनजागृति अभियान चलाये जाने की आवश्यकता उन्होंने बतायी. साथ ही जानबुझकर लापरवाही करने वालों का चालान काटना चाहिए.