no Water supply
File Photo

Loading

वरुड़. नौतपा की भीषण गर्मी में तहसील के राजुरा बाजार में पेय जलसंकट के कारण हाहाकार मचा है. गत् 5 दिनों से जलापूर्ति ठप है, जिससे नागरिक पानी की तलाश में भटक रहे हैं. लेकिन प्रशासक द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने से बेहाल नागरिकों पर संकट और भी गहरा गया है. पूर्व सरपंच शिवकुमार शिवहरे ने अब आगे बढ़कर इस मोटर की मरम्मत का काम शुरू करवाया है, जिससे अब गुरुवार की शाम से जलापूर्ति सूचारु होने की संभावना जाताई जा रही है.

पूर्व सरपंच ने किए प्रयास
गांव को जलापूर्ति करने वाली मोटर गत 5 दिनों पहले खराब हुई, जिससे जलापूर्ति ठप हो गई. लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर प्रशासक द्वारा कोई हलचल नहीं किए जाने से पूरे गांव पर जलसंटक छा गया. प्रशासक से शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकला. जिसके बाद पूर्व सरपंच ने बुधवार से इस मोटर की मरम्मत का काम शुरु करवाया.

ग्रामीणों को नहीं होने देंगे परेशानी
जलापूर्ति में खराबी आने पर उसकी मरम्मत तक के लिए प्रशासक ध्यान नहीं दे रहे. लेकिन मैं नागरिकों को परेशानी नहीं होने दूंगा. मरम्मत का काम आरंभ हो गया है. गुरुवार की शाम तक जलापूर्ति पूर्ववत होगी.

-शिवकुमार शिवहरे, पूर्व सरपंच