दशहरा शानदार, दीपावली से उम्मीदें, कपड़ा कारोबारियों की बांछें खिलीं

Loading

अमरावती. कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट और मंदी से जूझ रहे कपड़ा व्यापारियों को विजयादशमी ने नवसंजीवनी दी है. ग्रीष्मकाल में शादी का सीजन और उसके बाद त्यौहारों का सीजन हाथ से निकलने के बाद मायूस हुए व्यापारियों की दशहरा के कारोबार से बांछें खिल गई हैं. जिससे उन्हें दीपावली पर भी बेहतर व्यापार की उम्मीद है. जिसके लिए उन्होंने भूरपूर स्टॉक उपलब्ध कर तैयारी कर ली है.

दिवाली भी अच्छी रहेगी

दशहरा पर वाकई में अच्छी ग्राहकी रही. खरीददारों ने बढ़-चढ़कर कपड़ा खरीदी की. अब व्यापार पटरी पर आ रहा है. दिवाली में भी कपड़ा कारोबार बेहतर रहने की आस है. जिसके चलते नई वेराइटियों का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. 

– नरेंद्र भारानी, नंदा साड़ीज

कम हुई कोरोना की दहशत

कोरोना का भय कम होने से दशहरा में ग्राहकों का काफी अच्छा प्रतिसाद रहा. दिवाली पर भी इसी प्रकार की उम्मीद है. शहर के मुकाबले ग्रामीणों में अधिक उत्साह है. इस वर्ष कोरोना के चलते ग्रामीण शहरों में नहीं आएंगे. इस वजह से वहां के छोटे कारोबारियों को अधिक लाभ होगा. 

-विजय हरवानी, कपड़ा कारोबारी

संभल रहा बाजार

कोरोना लॉकडाउन के कारण मार्च माह से कारोबार ठप था, लेकिन दशहरा पर बाजार में रौनक लौटी है. दीपावली भर भी अच्छा प्रतिसाद रहने का अनुमान है. 

– दिनेश वर्मा, कपड़ा व्यवसायी