28 को गोंडवाना विवि का आठवा दीक्षांत समारोह – पत्र परिषद में दी जानकारी

Loading

गडचिरोली. गोंडवाना विवि का आठवा दीक्षांत समारोह 28 जनवरी को सुबह 11 बजे आभासी तरीके सें संपन्न होने की जानकारी विवि प्रशासनने गुरुवार, 21 जनवरी को पत्र परिषद में दी.

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय कें कुलपती तथा महामहीम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी अध्यक्ष रहेंगे. प्रमुख अतिथी के रुप में उच्च व तकनिकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत उपस्थित रहेंगे. और बंगलोर के नॅक संचालक डा. एस. पी. शर्मा दीक्षांत पर बात करेंगे. गोंडवाना विवि के कुलगुरु प्रा. श्रीनिवास वरखेडी, प्र. कुलगुरु डा. श्रीराम कावले प्रमुख अतिथी के रुप में उपस्थित रहेंगे.

विश्व विद्यालय के आठवे दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में शितकालीन 2019 व धुपकालीन 2020 के परीक्षा के अनुक्रमे 1597 व 14921 ऐसे कूल 16518 छात्रों कों पदवी प्रदान की जाएगी. इसमें से शितकालीन 2019 परीक्षा के विज्ञान व तकनिकी विद्या शाखा के 577 छात्र, वाणिज्य और प्रबंधन विद्या शाखा के 136, मानव विज्ञान विद्या शाखा के 801 व आंतर विद्या शाखीय अभ्यासक्रम के 83 छात्रों को पदवी प्रदान की जाएगी.

धुपकालीन 2020 के परीक्षा के विज्ञान व तकनिकी ज्ञान विद्या शाखा के 5249 छात्रो, वाणिज्य व प्रबंधन विद्या शाखा के 2608 मानव विज्ञान शाखा के 5759 व आंतर विद्या शाखीय अभ्यास विद्या शाखा के 1305 छात्रो कों पदवी प्रदान की जाएगी.

इस समारोह के पश्चात कुलगुरु प्रा. श्रीनिवास वरखेडी व प्र. कुलगुरु डा. श्रीराम कावले के प्रमुख उपस्थिती में कुल 28 स्वर्ण पदक 22 छात्रों कों प्रदान कीया जाएगा. वहीं 69 छात्रों कों आचार्य पदवी प्रदान की जाएगी. समारोह में प्रबंधन परिषद सदस्य, अधिसभा सदस्य, विद्या परिषद के सदस्य व विवि के विभिन्न प्राधिकरण के सदस्य, दानदाता, पूर्व कुलगुरु, भूतपूर्व तथा वर्तमान विधायक, सांसद, दोन्हो जिलो के प्रतिष्ठीत नागरीक, प्राचार्य, प्राध्यापक, विद्यार्थी आदी उपस्थित रहें, एैसा आह्वान विवि के प्रभारी कुलसचिव डा. अनिल चिताडे ने किया है.