crops

Loading

अमरावती. कोरोना पाजिटिव मरीज की हिस्ट्री खोजने का काम पुलिस प्रशासन को सौंपा गया है, जिसके चलते रामनगर में पाजिटिव पाये गये मरीज की हिस्ट्री के लिए प्रशांतनगर की आम की दूकान से ही वह पाजिटिव पाये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. सोमवार को पुलिस ने यह दूकान सील करने का पत्र मनपा प्रशासन को सौंपा है.

हिस्ट्री खोजने पर तथ्य उजागर
पत्र के अनुसार फ्रेजरपुरा पुलिस ने बताया कि 29 मई को रामनगर का एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पाजिटिव पाया गया. इस मरीज ने 10 दिन पूर्व प्रशांतनगर मार्ग पर विजय कालोनी में स्थित फ्रूट की दूकान से आम खरीदा और उसी दिन रात को इस व्यक्ति को बुखार चढ़ने लगा. 27 मई को उसका थ्रोट स्वैब लिया गया. 29 मई को प्राप्त रिपोर्ट में पाजिटिव पाया गया. संबंधित दूकान मालिक जमील कालोनी क्षेत्र का रहता वाला है. इसी के संपर्क में रामनगर का यह बुजुर्ग व्यक्ति आने से संबंधित दूकान कुछ दिनों के लिए बंद करने का प्रस्ताव सौंपा गया है.

बंद करेंगे प्रतिष्ठान
फ्रेजरपुरा पुलिस का पत्र प्राप्त होते ही संबंधित प्रतिष्ठान को सैनिटाइज करने के आदेश अधिकारियों को दिये हैं. जल्द से जल्द प्रतिष्ठान कुछ दिनों के लिए बंद की जायेगी-प्रशांत रोडे, निगमायुक्त