आज से एग्जाम, नहीं मिले आइकार्ड, यूनिवर्सिटी का कुप्रबंधन फिर उजागर

Loading

अमरावती. कोरोना के चलते छ माह बाद होनेवाली ऑनलाईन परीक्षा में संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय का ही इम्तेहान होना है. सोमवार 12 अक्टूबर से ऑनलाईन परीक्षा है, लेकिन अनेक परीक्षार्थियों को अब तक पहचान पत्र मक नहीं मिले है. उसी प्रकार छात्रों के प्रोफाइल पर अलग तथा पहचान पत्र पर अलग विषय दर्ज है. जिससे परीक्षार्थियों में संभ्रम की स्थिती है. 

1.08 लाख परीक्षार्थी 

कोरोना महामारी के चलते स्थगित की गई अंतिम वर्ष की परीक्षाएं युजीसी के निर्देशों पर ऑनलाईन ली जा रही है. जिसके चलते विश्वविद्यालय ने भी तैयारी करने का दावा किया, लेकिन विवि प्रशासन का कुप्रबंधन फिर उजागर हुआ है. यह परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रश्नों के पैटर्न अनुसार होगी. सभी पाठ्यक्रम मिलाकर कुल 1.08 लाख छात्र परीक्षा देंगे. इनमें से 22 हजार विद्यार्थी सोमवार 12 अक्टूबर को परीक्षा देंगे.

हेल्पलाइन बंद

ऑनलाइन परीक्षा को लेकर छात्रों की समस्याओं को दूर करने हेल्पलाइन शुरु की गई थी. लेकिन यह हेल्पलाइन है. जिससे विद्यार्थियों में नाराजगी है. 

नियोजन पूर्ण

परीक्षा को लेकर नियोजन पूर्ण किया गया है.पहचान पत्र तथा विषय अलग दर्ज होने की शिकायतें प्राप्त हुई है. जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. पहचान पत्र प्राप्त न होनेवाले छात्र नजदीकी केंद्र पर जाकर परीक्षा दें. इसी केंद्र पर परीक्षा क्रमांक भेजा जाएगा. 

-डॉ़  हेमंत देशमुख, संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल