Sushant's sister Priyanka demands a CBI inquiry

Loading

अमरावती. उपराजधानी नागपुर से नकली गुटखा  अमरावती में सप्लाई किये जाने की जानकारी मिली है. लॉकडाउन में पानठेले  व पान मटेरियल की सभी दूकानें बंद रहने का फायदा उठाते हुए नागपुर का गुटखा  तस्कर प्रति सप्ताह 2 से 2 ट्रक गुटखा की  सप्लाई कर रहा है. ट्रान्सपोर्ट की आड में यह गुटखा तस्करी चल रही है. शहर  सीमा के नांदगांव पेठ  पुलिस थाने को गुटखा  से लदा ट्रक  शहर में छोड़ने के लिये बकायदा  पैकेज दिये जाने की चर्चा है. 

नाकाबंदी में भी तस्करी
लॉकडाउन में शहर व जिला की सीमा पर नाकाबंदी की गई है. उसके बाद भी नागपुर से गुटखा तस्करी बेरोक-टोक चल रही है. इसमें सिटी क्राइम ब्रांच से लेकर संबंधित पुलिस भी हरियाली के कारण अनदेखी कर रही है. ऐसा  आरोप किया जा रहा है. बताया जाता है कि हाट नाम से यह नकली गुटखा  खाने के बाद मुंह फटने  और गला दर्द की शिकायतें बढ़ रही है. इसी तरह पान बहार, पान पराग  व रजनीगंधा नाम से भी नकली गुटखा  की सप्लाई किया जा रहा है. नागपुर से शुरू इस तस्करी में जय भोले  का भी नाम  शहर के  रिहायशी क्षेत्रों में गोदाम बनाकर उसमें यह गुटखा छिपाकर रखे जाने की बात चर्चा में बना है.