Market Committee to be the center of farmers' development - Legislative Jorgewar rendering
File Photo

Loading

अमरावती. केंद्र सरकार समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत नाफेड की ओर से खरीप हंगामा 2020-21 इस वर्ष तूअर पंजीयन आनलाईन पध्दति से 28 दिसंबर से शुरू हो रही है. किसानों ने तूअर खरीदी पंजीयन के लिए जिले में 6 खरेदी केंद्र तय किए है. इसीलिए किसानों ने तहसील के केंद्रों पर जाकर संपर्क कर तूअर पंजीयन करने का आह्वान जिला पणन अधिकारी के.पी.धोपे ने किया है

यह कागजात जरूरी

किसानों ने तूअर पंजीयन के लिए खरीप हंगामा 2020-21 में फसल बुआई पंजीयन वाले पटवारी के सही सिक्के वाले ऑनलाईन सात-बारा, आधारकार्ड की जेराक्स, बैक पासबुक खरेदी केंद्र पर साथ में लाना आवश्यक है. बैंक पासबुक पर किसानों का नाम, खाते क्रमांक, आयएफसी कोड स्पष्ट हो, वहीं  जनधन खाता व पतसंस्था का खाता क्रमांक प्रस्तूत करे ऐसी सूचना विभाग ने दी है.

ये तहसीलनिहाय तूअर खरेदी केंद्र 

अचलपूर तहसील के किसानों ने मधुकरराव टवलारकर व्यापारी संकुल, सिव्हील लाईन, परतवाडा तालुका खरेदी विक्री संघ, अचलपूर में पंजीयन करें. इस केंद्र के केंद्र चालक संतोष चित्रकार (8208397482) है. चांदूर रेल्वे तहसील में किसानों ने स्टेट बैक के सामने धनराज नगर तहसील खरेदी विक्री संघ, चांदूर रेल्वे में केंद्र चालक सुरेश ढाकुलकर (7020430780) है. दर्यापूर तहसील में आकोट रोड तहसील खरेदी विक्री संघ दर्यापूर में केंद्र चालक राजेंद्र गावंडे ( 9604322230) है. धारणी तहसील में सहकार भवन तहसील खरेदी विक्री संघ धारणी में केंद्र चालक सतीष पटोरकर (9373724430) है.

नांदगाव खंडेश्वर तहसील में डा. इंगले के दवाखाना के पास तहसील खरेदी विक्री संघ नांदगाव खंडे. में पंजीयन शुरू है. यहां केंद्र चालक देविदास खंडार (8975851731) है. तिवसा में आजाद चौक डा. भाऊसाहब पंजाबराव देशमुख तहसील खरेदी विक्री संघ, तिवसा में पंजीयन शुरू है, यहां केंद्र चालक श्रीकांत देशमुख (9172608266) है. संबंधित तहसीलों को जोड़े गए तूअर खरेदी केंद्र पर जाकर किसानों ने अपना पंजीयन कराना आवश्यक है.