Districts in the state remain intact, e-pass mandatory to go outside the district

Loading

अमरावती. नागपुर से फर्जी ई-पासेस पर पुणे जा रहे एक वाहन को फ्रेजरपुरा पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी में यशोदानगर पर पकड़ लिया. पुलिस ने वाहन चालक अमोल चंद्रमणी मेश्राम (19, पार्डी, नागपुर) तथा वाहन मालिक अक्षय राय (नागपुर) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने चालक अमोल मेश्राम को हिरासत में लिया है.

नाकाबंदी के दौरान दबोचा
शनिवार को जनता कर्फ्यू की वजह से फ्रेजरपुरा थानेदार पुंडलीक मेश्राम, पीएसआई दत्तात्रय मंढाले, एएसआई नेताम, पुलिस जमादार अमोल आखरे, हर्षल वाकोडे तथा आशुतोष ठाकुर यशोदानगर चौक पर नाकाबंदी चला रहे थे, प्रत्येक वाहन की बारिकी से जांच हो रही थी. इस दौरान कार (एमएच 31 एफसी 4255) की ई-पास जांच की गई, जिसमें वाहन चालक अमोल ने मोबाइल पर ई-पासेस दिखाई. जिसे जांच करने पर किसी दूसरे के नाम से ई-पास दिखाई दी. जो की फर्जी ई-पासेस है. 

नागपुर में भी फर्जी ई-पासेस का गोरखधंधा
पूछताछ में अमोल ने बताया कि वह राय टूर एण्ड ट्रैवल्स में काम करता है. कार मालिक अक्षय राय ने उसे ई-पासेस देकर एक यात्री को नागपुर से पुणे भेजा. यह ई पास कहां से बनाई गई. कौन-कौन लोग इसमें शामिल है. इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.