corruption
File Photo

Loading

धामणगांव रेलवे. खेत की सीमा कायम करने व क्षेत्र गिनने के लिए 300 रुपये की रिश्वत मांगनेवाले भूमि अभिलेखा कार्यालय के कर्मचारी के खिलाफ एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी)  ने गुरुवार को अपराध दर्ज किया है. प्रसाद मधुकर पांडे (48, गणेशनगर, डाबकी रोड, अकोला) रिश्वत मांगने वाला आरोपी है. 

खेत गिनने 300 रुपये मांगे
शिकायतकर्ता की मां के नाम की खेती की सीमा कायम करने व अपने हिस्से का क्षेत्र गिनने के लिए पांडे शिकायतकर्ता को परेशान कर रहा था. आखिर में पांडे ने शिकायतकर्ता से 300 रुपये की रिश्वत मांगी. घटना की शिकायत करने के बाद 19 दिसंबर 2019 को एसीबी के दल ने जांच की, जिसमें कर्मचारी पांडे ने शिकायतकर्ता से 300 रुपये की रिश्वत मांगने की बात स्पष्ट हुई है. इस मामले में गुरुवार को एसीबी ने दत्तापुर पुलिस थाने में शिकायत की.