मैदे से भरा ट्रक पलटा, बैतूल मार्ग पर हादसा

Loading

दर्यापुर. अकोला-बैतूल मार्ग पर मंगलवार को रात 11.30 बजे मैदा से भरा ट्रक डिवायडर से टकराकर पलट गया. इस दुर्घटना में चालक व क्लीनर को मामूली चोटें आई है. लेकिन ट्रक पूरी तरह चकनातूर हो गया. लोकनिर्माण विभाग की अक्षम्य लापरवाही के चलते यह डिवायडर जानलेवा बनने का आरोप नागरिक कर रहे है. बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर लोगों में संताप है.

जानलेवा बना डिवायडर  

भोपाल से खामगांव की ओर मैदा लेकर आ रहे ट्रक (पीबी 08-9186) अचानक सड़क के बीचों-बीच बने डिवायडर से जा भिड़ा. इस दुर्घटना में मैदा से भरे बोरे सड़क पर बिखर गए. हाइवे पर तुरंत पहुंचकर आर्यवीर दल के कार्यकर्ताओं ने चालक व क्लीनर को अस्पताल पहुंचाया. दो दिन पहले ही इसी डिवायडर से टकराकर एक कार भी पलट गई. यह घटना स्थल पुलिस स्टेशन से चंद मीटर के फासले पर है, लेकिन इसके बावजूद इस दुर्घटना स्थल की ओर लोकनिर्माण विभाग व पुलिस का ध्यान नहीं होने से नागरिकों में रोष है.