ट्राफिक नियमों का करें पालन- नवाल, जिले में रस्ता सुरक्षा अभियान का शुभारंभ

Loading

अमरावती. रस्ता सुरक्षा अभियान का सोमवार को जिलाधिकारी शैलेश नवाल के हाथों से शुभारंभ किया गया. जिस पर जिलाधिकारी कार्यालय में संबधित सभी विभागों के अधिकारियों की महत्वपुर्ण बैठक हुई. जिले में रस्ता सुरक्षा अभियान का अच्छी तरह से अमल कर जनजागृती करने के आदेश जिलाधिकारी नवाल ने दिये है.

जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक रस्ता सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. इस समय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजा गिते, लोनिवि विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.पी थोटांगे, उपविभागीय अभियंता आर. एस. वाघ, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्साक प्रमोद नरवणे, प्रभारी एसीपी ट्राफिक राहुल आठवले, महाराष्ट रस्ता विकास महामंडल के उपअभियंता एस.एम फुरसुले, मनपा सहा. अभियंता लक्ष्मण पावडे, नागरी संरक्षण जिला समादेशक सागरसिंह कनकुरे मौजुद थे

जनजागृति करने के आदेश

शासन के आदेश पर चौक सभा लेना, रस्ता सुरक्षा विषयक बैनर्स लगाना, जानकारी के पत्र व हैन्डबील वितरण करना, वाहन चालक के लिए यातायात प्रबोधन पर कार्यशाला आयोजित करना, वाहनों को रिप्लेक्टर लगाने, ब्लैक स्पोट, गढ्डे मरम्मत, शाला महाविद्यालय में जनजागृती करना, डीवाइडर रंगरंगोटी करना, चित्रकला, निंबध स्पर्धा आयोजित करना,वैद्यकीय शिविर का आयोजन करना जैसी बातों का समावेश करने से दुर्घटनाओं का प्रमाण कम होगा. 

नियमों का कड़ा पालन करें

वाहन चालकों ने जिम्मेदारी के साथ वाहन चलाना चाहिए, ट्राफिक नियमों का कड़ा पालन करने से दुर्घटना का प्रमाण कम किया जा सकता है.- शैलेश नवाल, जिलाधिकारी