Political party booth agent Death in Rajasthan Assembly elections
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Loading

अमरावती. रुक्मिणीनगर परिसर के 65 वर्षीय पुरुष की नागपुर के सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में गुरुवार को तड़के 6 बजे मौत हो गई. ‘सारी’ बीमारी के चलते उन्हें नागपुर रेफर किया गया था. 2 जून को उनके थ्रोट स्वैब सैम्पल लिए गए थे, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई थी. 3 जून को कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर आयसीयू में इलाज किया जा रहा था. ‘सारी’ बीमारी से होने वाली यह चौथी मौत है. इससे पहले 3 मरीजों की ‘सारी’ से मौत हो चुकी है. कोरोना से हुई 16 मौतों में इन 3 मौतों का भी समावेश है.

‘सारी’ के 6 मरीज पाजिटिव
‘सारी’ के अब तक कुल 90 मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 63 की कोरोना टेस्ट करायी गई थी. इनमें से 6 की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कोविड-19 अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. प्रशासन द्वारा किए जा रहे सर्वे में ‘सारी’ के मरीज सामने आए थे. सर्दी, खांसी, बुखार लक्षण होने के कारण ‘सारी’ के अधिक मरीज पाए गए थे, जिनमें से 6 को बाद में कोरोना हुआ.