Vegetable prices rise due to unseasonal rains

Loading

चंद्रपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जंगली फल, सब्जी, वनस्पतियां पाई जाती हैं. यह रानभाजी स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयुक्त होने से जंगली सब्जियों का महत्व लोगों तक पहुंचाने एवं इससे आदिवासी किसानों को आय का स्रोत मिले इसलिए 11 अगस्त की सुबह 11 बजे कृषि विभाग अंतर्गत रानभाजी महोत्सव का आयोजन फल रोप वाटिका में किया गया है.

महोत्सव का शुभारंभ पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार के हाथों होगा. जिले की सभी तहसीलों में रानभाजी महोत्सव लिया जाएगा. महोत्सव में जिला परिषद अध्यक्ष संध्या गुरनुले, जिलाधिकारी डा. कुणाल खेमनार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल कर्डिले आदि उपस्थित रहेंगे. इस दौरान कोरोना संक्रमण न बढ़े इसलिए जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन होगा.

स्वास्थ्य के लिए लाभदायक
जंगली सब्जियां बारिश की शुरुआत में पाई जाती हैं. गुणधर्म से परिपूर्ण होने से स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत उपुयक्त है. इनमें कंदमूल, करांदे, कणगर, कडूकंद, कोनचाई, अलू आदि शामिल हैं. वहीं हरी सब्जियों में तांदुलजा, काठेमाठ, कुडा, टाकला, कोहला, कुई, घोल, कवला, लोथ आदि आते हैं. फल सब्जी में करटोली, वाघेटी, चिचुर्डी, पायार, मोह, कपालफोड़ी, काकड़ आदि है. फूल सब्जी में कुडा, शेवल, उलशी साथ ही विदर्भ के तरोटा कुड्या की फल्ली है. जंगली सब्जी की पहचान, स्वास्थ्य की दृष्टि से इसका महत्व, पाककृति आदि की जानकारी शहरी क्षेत्र में हो इसलिए रानभाजी महोत्सव का आयोजन करने की सूचना कृषि मंत्री दादा भुसे ने की.

यहां होगा आयोजन
बल्लारपुर तहसील में तहसील कृषि अधिकारी परिसर बल्लारपुर, मूल तहसील में तहसील कृषि अधिकारी परिसर, मूल, सावली तहसील में प्रशासकीय भवन सावली, वरोरा तहसील में आनंदवन चौक साप्ताहिक बाजार, वरोरा, भद्रावती तहसील में पंचायत समिति सभागृह भद्रावती, चिमूर तहसील में तहसील बीज गुणन प्रक्षेत्र मालेवाड़ा तहसील चिमूर, ब्रम्हपुरी तहसील में कृषि उपज बाजार समिति ब्रम्हपुरी, सिंदेवाही तहसील में कृषि विज्ञान केन्द्र सिंदेवाही, राजुरा तहसील में फल वाटिका देवाड़ा, तहसील राजुरा, कोरपना तहसील में दत्तमंदिर सभागृह माथाफाटा तहसील कोरपना, जिवती तहसील में कृषि अधिकारी परिसर जिवती, गोंडपिपरी तहसील में तहसील कृषि अधिकारी परिसर, गोंडपिपरी, पोंभूर्णा तहसील में तहसील कृषि अधिकारी परिसर पोंभूर्णा में रानभाजी महोत्सव 11 अगस्त से सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होगा.