18+ के वैक्सीनेशन में देरी से रोष, रजिस्ट्रेशन का दर घटा

    Loading

    अमरावती. सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयु वालों का वैक्सीनेशन केंद्र सरकार की घोषणारूप 1 मई से शुरू नहीं हो पाने से युवाओं में रोष देखा जा रहा है. इसका सीधा असर कोविन ऐप व आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण की यह प्रकिया अब धीमी पड़ गई है.

    हैंग वेबसाइड अपने आप सुचारू

    28 अप्रैल से 18+ के वैक्सीनेशन के आनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई. जिससे उत्साहित युवकों ने  रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया था. परिणाम स्वरुप रजिस्ट्रेशन की वेबसाइड हैंग होने लगी थी,  लेकिन जैसे ही पता चला कि संबंधित निश्चित तारीख ही रद्द हो गई. तो रजिस्ट्रेशन का उत्साह भी कम हो गया. स्थिति यह है कि हैंग वेबसाइड अपने आप सुचारू काम करने लगी है. 

    ऐसे करना है रजिस्ट्रेशन 

    कोरोना टीके के रजिस्ट्रेशन के लिए  www.cowin.gov.in  पर जाएं. अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें / साइन इन करें, आपको ओटीपी मिलेगा, इसे वहां दर्ज करें और क्लिक करें, वैक्सीन पंजीकरण फार्म भरें. अनुसूची नियुक्ति पर क्लिक करें, पिन कोड दर्ज करें (जैसे 444601, Sesstion – सुबह या दोपहर का चयन करें, वैक्सीन केंद्र और दिनांक का चयन करें, नियुक्ति विवरण संदेश मोबाइल पर आएगा, इस संदेश को सहेजना आसान होगा.

    उत्पादकों से खरीदनी होगी वैक्सीन

    राज्य सरकार को 18 से 44 आयु वालों को फ्री वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन उत्पादकों से खरीदनी होंगी. इस प्रक्रिया के लिये समय लग सकता है. जिसके कारण 1 मई से 28 प्लस का वैक्सीनेशन संभव नहीं हो पाएंगा, लेकिन आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. युवा इसका लाभ लें. ताकि वैक्सीनेशन प्रारंभ होने पर उनका जल्द नंबर लग पाएगा. -पीयूष सिंह, विभागीय आयुक्त