बह गई बुआई का मुआवजा दें, सेना जिला प्रमुख खराटे का निवेदन

Loading

अमरावती. जसापुर में अंबाड़ा नाले की बाढ़ से 30 से अधिक किसानों की बुआई बह गई, जिससे  किसानों पर दोबारा बुआई का संकट आन पड़ा है.  पहले ही किसान आर्थिक संकट में है. बुआई के लिए भी पैसे नहीं है. उसमें बाढ़ के कारण बुआई चौपट हो जाने से तत्काल फसल का पंचनामा कर संबंधित किसानों को नुकसान भरपाई देने की मांग शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे ने की. इस बारे में सोमवार को कलेक्टर को निवेदन सौंपा. 

30 से अधिक किसान हलाकान
कलेक्टर नवाल के साथ चर्चा में खराटे ने बताया कि 1 से 3 जुलाई के दौरान मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ का पानी खेतों में घूस आया, जिससे बुआई चौपट हो गई. इस समय उन्होंने नुकसानग्रस्त किसानों की सूची कलेक्टर को सौंपकर नुकसानग्रस्त क्षेत्रफल की भी जानकारी दी, जिसमें शोभा देशमुख, रंजना देशमुख, प्रदीप देशमुख, सोपान गाले, गंगाधर थोरात, ज्ञानेश्वर थोरात, बाबाराव थोरात, श्रीधर वानखडे, संजय थोरात, पुंडलीक प्रथे समेत 30 से अधिक किसानों का समावेश है.