Corona Updates : 700 new cases of corona in Tripura, total number of infected increased to 56,169
Representative Photo

    Loading

    अमरावती. सिटी में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब खत्म हो गया है. एक समय ऐसा था कि, शहर के हर नगर, परिसर में डेली दर्जनों कोरोना संक्रमित मिल रहे थे. लेकिन अब सिटी के 121.65 चौरस किलो मीटर क्षेत्र का 93 प्रतिशत हिस्सा कोरोना मुक्त हो गया है. जिस शहर में कोरोना की दूसरी लहर में डेली सैकड़ों संक्रमित मिल रहे थे. वही अब केवल औसतन 5 नए कोरोना मरीज पाए जा रहे है. जिससे यदि और कुछ दिन कड़ी पाबंदियों पर अमल किया जाए तो पूरा शहर ही कोरोनामुक्त हो जाएगा. यह विश्वास मनपा प्रशासन द्वारा व्यक्त किया जा रहा है. 

    शहर के इन क्षेत्रों में संक्रमित

    शहरी स्वास्थ्य विभाग व मनपा होम आयसोलेशन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी शहर में 73 कोरोना मरीजों पर होम आयसोलेशन व अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. शहर के राहुल नगर, महावीर नगर, गोपाल नगर, राठी नगर,रुक्मिनी नगर, नवाथे,बेनोडा, महेंद्र कालोनी, मालटेकड़ी रोड,फरशी स्टाफ,राहुल नगर, कांग्रेस नगर, मोती नगर, वडाली,देशमुख लान, साईंनगर, अमर नगर, बडनेरा, अर्जुन नगर, भाग्योदय कालोनी, राजापेठ, मोहन नगर, शांती नगर, अप्पर वर्धा कालोनी, वैंक्कयापुरा, लुंबिनी नगर, अनंत विहार, प्रसाद कालोनी, विलास नगर, सिंधी कैम्प, विमवि रोड सिध्दिविनायक नगर, यशोदा नगर, छांगाणी नगर, पार्वती नगर, खापर्डे बगीचा, धन्वंतरी कालोनी, चिलम छावनी, रामकृष्णा कालोनी, आदर्श नगर व मुरलीधर नगर के कोरोना संक्रमित होम आयसोलेशन में है. जिन पर लगातार मनपा के वार रूम से नजरें रखी जा रही है. ऐसी जानकारी गुरुवार को शहरी होम आयसोलेशन विभाग प्रमुख डा. सचिन बोंद्रे ने दी. 

    पाजिटिविटी रेट 1 प्रश पर 

    सिटी में अभी डेली केवल औसतन 5 ही कोरोना पाजिटिव मरीज मिल रहे है. कोरोना की दूसरी लहर में सिटी का पाजिटिविटी रेट 28 प्रतिशत पार कर गया था, लेकिन विगत महीने भर से शहर का पाजिटिविटी रेट कम होकर केवल 1 प्रतिशत पर आ गया है. महानगर पालिका अंतर्गत किए गए कड़े प्रबंधन के चलते ही अब शहर कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर रहने का दावा मनपा प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.