auto
File Photo

    Loading

    अमरावती. कोरोना लाकडाउन के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा हर आटो रिक्शा लाइसेंसधारकों को 1,500 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. इस अनुदान वितरण का शुभारंभ सोमवार से किया गया. संभाग में कुल 13 हजार 208 आटो रिक्शा पंजीकृत हैं. इनमें से अमरावती जिले में 5 हजार 815, बुलडाना में 925, यवतमाल में 1123, अकोला में 4 हजार 443 और वाशिम जिले में 902 आटो रिक्शा पंजीकृत हैं. इनमें से 4,193 आटो चालकों को पहले चरण में 1,500 -1,500 रूपए का अनुदान वितरित किया जा रहा है.

    इस अनुदान के लिए आवेदन करने वाले आटो चालकों में अमरावती जिले से 2189, बुलडाना से 619, यवतमाल जिले से 559, अकोला जिले से 2703 और 143 आवेदन वाशिम जिले से प्राप्त हुए हैं. इस अनुदान वितरण के लिए संभाग से 4 हजार 193 आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं. और शेष आवेदनों पर भी कार्रवाई की जा रही है, ऐसी जानकारी सोमवार को परिवहन विभाग ने दी. 

    आनलाईन आवेदन की अपील

    सोमवार को जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते आटो चालकों को अनुदान वितरण का शुभारंभ किया गया. कोविड काल में विभिन्न सेक्टरों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही है. जिसके तहत आटो चालकों को अनुदान वितरण करना जारी है. जिन आटो चालकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वे तुरंत https://mahatransport.net/ इस वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन करे यह अपील भी परिवहन कर अधिकारी विजय गावंडे ने की.