A laborer going from Delhi to Bihar dies by bicycle

Loading

  • मेराथन में 3073 स्पर्धक (पेज 4 लीड) फोटो फिचारिक लगाए 
  • एसपी बालाजी दौड़े 72 किमी 

अमरावती. रविवार को ग्रीन रन में शहर समेत जिले में बच्चों से लेकर बुढों तक सभी ने दौड़ लगाई. हरियाली और स्वच्छता का संदेश जनमानस तक पहुंचाया गया. इस दौड़ को लेकर शहर सहित तहसीलों में भी खासा उत्साह रहा. पुलिस प्रशासन, स्थानीय निकाय संस्थाओं व आम लोगों ने मिलकर हरित क्रांति की ओर कदम बढ़ाए. अमरवाती शहर में 3073 स्पर्धकों ने हिस्सा लिया. जोग स्टेडियम पर इस मेराथन का समापन हुआ. कलेक्टर शैलेश नवाल ने 72 किलो मीटर तक साइकिल चलाई. जबकि पुलिस अधीक्षक डा. हरि बालाजी एन ने 72 किलो मीटर दौड़ लगाई. स्पर्धा में प्रत्यक्ष रुप से 768 स्पर्धक सहभागी हुए.  

महिलाओं में ज्योति परतानी प्रथम 

शहर में 42 किमी महिला दौड़ में ज्योति निलेश परतानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 4 घंटे 53 मिनट में उन्होंने यह अंतर पार किया. संभागीय आयुक्त के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया. तहसील स्तर पर 2005 स्पर्धकों  ने हिस्सा लिया. सभी विजेता स्पर्धकों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार वितरण समारोह में संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह, कलेक्टर नवाल, आईडीपी चंद्रकिशोर मीणा, एसपी डा. हरि बालाजी एन, अपर प्रधान वनसंरक्षक श्रीनिवासन रेड्डी, निगमायुक्त प्रशांत रोडे, सीईओ अमोल येडगे, पीडीएमसी के पूर्व डीन डा. पद्माकर सोमवंशी, डीन अजय देशमुख, सीएस डा. श्यामसुंदर निकम, स्टेट बैंक के रिजनल मैनेजर इंजेवार, रतन इंडिया के कर्नल लोकेश सिंग उपस्थित थे. 

पर्यटन नगरी में रहा उत्साह

चिखलदरा. ग्रामीण पुलिस और नगरपालिका चिखलदरा द्वारा ग्रीन रन मेराथन का आयोजन किया गया, जिसमे शहर के  स्कूली छात्रो के अलावा स्थानिक नागरिक और सभी सरकारी महकमे के अधिकारियों ने भी सहभाग दर्शाया.  साथ ही यहां घूमने के लिए आये  उत्साही पर्यटक भी इस मेराथान में शामिल हुए. जिससे इस पर्यटन नगरी में नवउत्साह संचारित हुआ.

4 वर्ष के बालक ने लगायी दौड़ 

चिखलदरा पुलिस थाने से लेकर रेंजर्स कॉलेज तक कुल 7 किलोमीटर लंबी इस दौड़ में   157 लोगो ने  दौड़ लगाई जिसमे 4 वर्ष का छोटा बालक सक्षम विश्वास वानखड़े सभी के आकर्षण का केंद्र बना, आयोजकों के मुताबिक इतनी कम उम्र का प्रतियोगी जिसने लगातार  दो किलो मीटर तक दौड़ लगाई जिसे देख कर अन्य प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ा . मैराथन के अंत में अग्रीम तीन प्रतियोगियों को पारितोषिक प्रदान कर सभी सहभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये इस अवसर पर चिखलदरा की नागराध्यक्षा विजया सोमवंशी, तहसीलदार माया माने, थानेदार आकाश शिंदे, सह. थानेदार शाहजी रूपनर, नप के प्रदीप जोशी, सचीन चावके, हेल्पलाईन के शे. अजीज, आदर्श गजभिये उपस्तिथ थे. आयोजन की सफलता के लिए पुलिस विभाग ने खासा परिश्रम किया. 

दर्यापुर में बुंदिले व आकांशा ने मारी बाजी

दर्यापुर. दर्यापुर पुलिस स्टेशन, नगरपरिषद, व तहसील विभाग के  संयुक्त प्रयास से यहां  ग्रीन रन दौड़ हुई. जिसमें कुल 281 स्पर्धक सहभागी हुए. इनमें 249 पुरूष व  32 महिलाओं का सहभाग रहा.  थानेदार  प्रमेश अत्राम, मुख्याधिकारी गीता वंजारी ,एस डीपीओ मोरे व तहसीलदार योगेश देशमुख ने स्पर्धा का उद्दघाटन किया. नप कार्यालय के पास से सबेरे 7 बजे यह स्पर्धा शुरू हुई.

जिसमें हनुमान व्यायाम क्रीडा मंडल के लखन बुंदेले प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि द्वितीय अस्लम शहा, तृतीय लक्ष्मण बायवार रहे.  महिलाओं में  आकांक्षा वगारे प्रथम,  साक्षी ढवले द्वितीय  व साक्षी शंके ने तृतीय स्थान पाया.  इस समय मेरी वसुंधरा, स्वच्छ वसुंधरा, सुंदर वसुंधरा का संदेश दिया गया. संचालन शिक्षक अनिल भारसाकले व आभार राहुली देशमुख ने किया. राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

खोलापुर में सनके जीते

भातकुली. भातकुली नगर पंचायत व खोलापुर पुलिस स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस स्पर्धा का उद्घाटन वैद्यकीय अधिकारी डा. अक्षय निकोसे ने किया. इस समय मुख्याधिकारी करिश्मा वैद्य उपस्थित थी. स्पर्धा में देवीदास सनके प्रथम रहे. द्वितीय स्थान पर विशाल खेड़कर व तृतीय ऋषिकेश इंगले ने बाजी मारी. स्पर्धा में 50 युवकों व 2 पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. टीपू सुलतान संगठन की ओर से सभी के लिए अल्पोहार की व्यवस्था की गई. 

नांदगांव खंडेश्वर में ढोके विजयी

नांदगांव खंडेश्वर. यहां शिवनी रसुलापुर के अभिनव ढोके ने स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. मंगरुल चव्हाला के संकेत शुक्ला द्वितीय, टोंगलाबाद के कुमार अडसोड़ ने तीसरे स्थान पर बाजी मारी. लड़कियों में निकिता चौधरी प्रथम, संजना खटोले द्वितीय व प्रतीक्षा यादगीरे ने तीसरा स्थान पाया. तहसीलदार पीयूष चिवड़े, सीओ मिनीक्षी यादव, बीडीओ विनोद खड़ेकर, थानेदार गोपाल इंबरकर, सदानंद जाधव, शिक्षक ठाकरे उपस्थित थे.   

तिवसा में 150 स्पर्धक दौड़े

तिवसा. यहां 150 स्पर्धकों ने दौड़ लगाई. अभिलाष पखाले प्रथम, स्वरुप भाकरे ने द्वितीय व तेजस बाबरे ने तृतीय स्थान पाया. महिलाओं में आंचल मनवर प्रथम, आरती भालेराव द्वितीय व भाग्यश्री ठाकरे तृतीय रही. पुलिस निरीक्षक रिता उईके, सीओ पल्लवी सोटे, तहसीलदार वैभव फरताड़े, पंस सभापति शिल्पा हांडे, वैद्यकीय अधिकारी पवन मालुसरे, ज्योत्सना पोटपीटे उपस्थित थे.  

चांदूर बाजार में 355 स्पर्धक आए

चांदूर बाजार. नगराध्यक्ष नितिन कोरड़े के हाथों स्पर्धा का उद्घाटन हुआ. स्पर्धा में 355 स्पर्धकों ने हिस्सा लिया. जिसमें 250 पुरुष व 105 महिलाएं शामिल हुई. 14 से 18, 19 से 50 व 50 वर्ष से अधिक आयु के लिये यह स्पर्धा ली गई. 7 किलो मीटर अंतर की इस स्पर्धा में सौरभ पवार, राजू गुजर व सुमित इंगले ने बाजी मारी. जबकि 5 किमी में सुमित इंगले, सिध्दार्थ पलसपगार, अंकुष व-हाड़े ने जीत हासिल की. लड़कियों में वृषाली बोरालकर, दर्शना घोरमाले, मोनिका वालवे ने सफलता पाई.

3 किमी अंतर में प्रज्वल कोरड़े, वैभव गोहात्रे, प्रममेश आमझरे व लड़कियों में गौरी इंगले, रेशमी कोरे व रुचिका सापधारे ने बाजी मारी. इस समय तहसीलदार धीरज थुल, सीओ पराग वानखड़े, थानेदार सुनील किनगे, दीपक दलवी, सचिन खुले, गोपाल तिरमारे, कार्यालय अधीक्षक वैभव व-हाड़े, जलापूर्ति अभियंता परिमल देशमुख, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र जाधव उपस्थित थे.