उड़ान पुल से होर्डिंग गिरा, 1 जख्मी, नागरिकों में खौफ

Loading

अमरावती. 18 घंटे यातायात तथा आवागमनवाले राजकमल चौक पर गुरुवार की सुबह 9.39 बजे अचानक ही उड़ान पुल से बड़ा होर्डिंग जमीन पर गिर जाने से 1 व्यक्ती जखमी हुआ है. इस घटना से उड़ानपुल के नीचे से गुजरनेवाले नागरिकों में भी डर का माहौल निर्माण हुआ. हालांकि समय रहते ही ट्राफिक पुलिस प्रशासन की ओर से मामले को संभाला और पुल पर लटकाये सभी होर्डिंग हटाये गये. 

राजकमल चौक को फलक मुक्त करें
महानगरपालिका की ओर से कई बार शहर के मध्य स्थल राजकमल चौक को फलक मुक्त करने के लिए प्रयास किये गये. बावजूद इसके इस चौक के मुख्य जगहों पर ही होर्डिंग लगाकर सौंदर्यीकरण की धज्जियां उड़ायी जाती हैं. इस संदर्भ में कई बार शिकायत भी की गई. कुछ समय के लिए अमल होता है लेकिन फिर जैसे थे.

गुरुवार को सुबह 9.39 बजे हुई घटना को लेकर तुषार भारतीय ने आमसभा में मुद्दा उठाया. यदि उडानपुल पर इसी तरह होर्डिंग लगाये जायेंगे तो नागरिकों को नुकसान भरपाई भी कौन देगा. जिसके चलते एक सप्ताह के भीतर ही राजकमल चौक को होर्डिंग मुक्त बनाया जायेगा. जिसके लिए जल्द ही समिति तैयार की जायेगी. यह आश्वासन सभागृह में दिया गया.