File Photo
File Photo

  • नियमों का उल्लंघन करने वालों में नहीं है खौफ

Loading

अमरावती. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. अब तक 28 परिसर में बैरिकेट्स लगाकर कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को सील की गई हैं. बाहर से अंदर जाने तथा अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन अत्यावश्यक सेवा के लिए भीतर से लोगों को बाहर जाने के लिए अनुमति दी जा रही है. ऐसी पद्धति की नियमावलि होने के बाद भी अमरावती में कंटेनमेंट जोन केवल नाम के रह गए हैं. यहां सरेआम नियमों का उल्लंघन हो रहा है. बेधड़क अवैध धंधे चल रहे है. जुआ, गांजा, गुटखा शुरू रहते हुए भी पुलिसकर्मी बेबस नजर आ रहे हैं.

अवैध व्यवसाय व जुआ क्लब का जोर
खोलापुरी गेट व नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन केवल नाममात्र जोन के रह गए हैं. इन कंटेनमेंट जोन के भीतर अधिकांश घरों से नागरिक बाहर निकल कर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई जगह पर लोग इकट्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जबकि चोरी-छिपे अवैध शराब, गुटखा, जुआ क्लब, गांजा बिक्री शुरू रहने की भी चर्चा है.

उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
कंटेनमेंट जोन के लोगों को सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं के लिए ही छूट दी जा रही है. जो नागरिक उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. – यशवंत सोलंके, डीसीपी

पुलिस की विशेष नजर
कंटेनमेंट जोन बढ़ने से परिसर का स्वरूप बढ़ा है, जिससे कोई भी पुलिस की नजर बचाकर बाहर जा सकता है, लेकिन कंटेनमेंट जोन पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है. – अर्जुन ठोसरे, थानेदार, नागपुरी गेट