teak tree cutting
File Photo

    Loading

    शिरजगांव कसबा. शिरजगांव कसबा क्षेत्र में आने वाले कारंजा-सायखेड़ा मार्ग से अवैध रुप से सागौन के पेड़ों की कटाई कर ले जा रहे वाहन को पकड़ लिया, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने सागौन व वाहन सहित 2.85 लाख  का माल जब्त किया है. थानेदार पंकज दाभाड़े के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई. 

    चकमा देकर भागा आरोपी

    बुधवार को तडके सुबह 4 बजे पुलिस ने सूचना पर कारंजा-बहिरम रोड पर साईंखेड़ा में नाकाबंदी मुहिम चलाई. यहां से गुज़र रही बगैर नंबर की काली पीली वाहन को रोककर तलाशी ली. जिसमें 19 सागौन के टुकडे मिले. जहां से आरोपी फरार हो गए. सागौन की कीमत 85 हज़ार व कालीपीली सहित 2 लाख 85 हज़ार का माल जब्त किया. आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचना दी है.

    एसपी हरि बालाजी एन.एएसपी श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पी. जे. अब्दागिरे के मार्गदर्शन में थानेदार पंकज दाभाडे,पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र इंगले, कर्मचारी विजय असोलकर ने  कार्रवाई की

    वनविभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह

    सातपुड़ा पर्वत से सटे शिरजगांव कसबा सहित आसपास के परिसर में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई कर अवैध रूप से कारोबार चल रहे हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से की गई कार्यकार्र से स्पष्ट हो रहा है कि परिसर में अवैध लकड़ी कटाई का कारोबार खूब फल फूल रहा है. इसके बावजूद भी वन विभाग की नाममात्र कार्रवाई हो रही है. वृक्ष प्रेमियों में पेड़ों की कटाई को लेकर वन विभाग के प्रति रोष जताया जा रहा है