cutting, trees
File photo

    Loading

    परतवाडा: स्थानीय अंबाड़ा-कांडली मार्ग पर बबुल के पेड़ों की बड़ी संख्या में अवैध कटाई का मामला शनिवार को उजागर हुआ. अंबाडा के सरपंच गजानन तायडे की शिकायत पर वन विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर अवैध पेड़ कटाई कर रहे आरोपी अब्दुल नदिम अ.खलिद (तारा नगर) पर प्रतिबंधक कार्रवाई की. 

    टहनियां छाटने के नाम पर गिराए पेड़ 

    शनिवार को कांडली-अंबाडा मार्ग पर बगैर अनुमति पेड़ काटने का कार्य शुरु रहने पर अंबाडा के सरपंच गजानन तायडे ने पुछताछ की तो लोकनिर्माण विभाग अभियंता गाड़े ने पेड़ काटने की अनुमति नहीं देने का खुलासा किया. पता चला की रास्तें पर झुकें पेडों की टहनियां काटने का कार्य सौंपा गया था.

    लेकिन लकड़ा तस्करों ने टहनियों के नाम पर पेड़ धराशाही करने का काम किया. जिसकी शिकायत वन विभाग से करने पर वन विभाग के अधिकारी पीएस भड के मार्गदर्शन में वनपाल पीएम उमक, वनरक्षक पीबी निर्मल के दल ने प्रतिबंधक कार्रवाई कर आरोपी पर मामला दर्ज कराया है.