crops

Loading

अमरावती. शहर में 12 घंटे पहले प्रयोगशाला भेजे गए सभी 91 थ्रोट स्वैब की रिपोर्ट में से बुधवार को 90 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 1 मसानगंज निवासी 75 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जिससे शहर में अब तक 186 कोरोनाग्रस्त मरीज मिले हैं, जिसमें से 15 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 88 मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 83 मरीजों का इलाज चल रहा है. मसाजगंज निवासी 57 वर्षीय पुरुष किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से कोरोना ग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है.

फ्रेजरपुरा के 22 क्वारंटाइन
फ्रेजरपुरा गवलीपुरा परिसर में रहने वाले 62 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट मंगलवार की रात पाजिटिव आने के बाद उसके परिवार तथा आस पड़ोस के कुल 22 लोगों को मेडिकल जांच के बाद क्वारंटाइन किया गया, इस शख्स को पहले सारी रोग था, जिसकी वजह से उसे पीडीएमसी में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान इसका रूपांतरण कोरोना में हो गया. इस तरह शिवनगर व मसानगंज पर प्रशासन का अधिक ध्यान है. यहां घर घर जाकर मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है. यदि संक्रमण नहीं रुका तो दोबारा से जांच की जाएगी.