Corona wave again in Brazil, 4,195 people died in a day
File Photo

    Loading

    अमरावती. कोरोना पाजिटिव रहने के बावजुद होम क्वारंटिन नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाने का काम भाजपा पार्षद श्रीचंद तेजवानी ने किया है. आगामी मनपा चुनाव की तैयारी के चक्कर में पार्षद तेजवानी ने स्वयं कोरोना पाजिटिव होने के बाद भी लोगों की भीड़ जुटाई. लोगों की जान खतरे में डालने का काम करने से अब पार्षद तेजवानी के इस गैर जिम्मेदाराना हरकत की निंदा की जा रही है. इससे पहले भी शहर में जब लाकडाउन अंतर्गत आड इवन नियम से दूकानें खोंलने की अनुमति थी. तब पार्षद तेजवानी डेली दूकान खोलने से विवादों में रहे थे.

    1 जून से है पाजिटिव

    मनपा के जवाहर नगर प्रभाग अंतर्गत आने वाले रामपुरी कैम्प के भीम नगर में नए रास्ते का निर्माण प्रस्तावित है. जिसका भूमिपूजन गुरूवार 10 जून को पार्षद तेजवानी ने किया. जानकारी के अनुसार पार्षद तेजवानी की कोरोना रिपोर्ट 1 जून को पाजिटिव आई थी. नियमानूसार उन्हे 14 दिन होम क्वारंटिन रहना जरूरी था. लेकिन उन्होंने सारे नियम तांक पर रख भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित रह कर भीड इकठ्ठा कराई. 

    14 दिन पूर्ण हुए

    कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 27 को पॉजिटिव आई थी. 1 जून को यह रिपोर्ट निगेटिव थी.  इसलिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. छाती की एक्स-रे रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. साथ ही 14 दिन पूरे करने के बाद भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.- श्रीचंद तेजवानी, पार्षद

    गंभीर मामला

    कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्वारंटाइन अवधि पूरी हुए बगैर बाहर नहीं निकलना चाहिए. पाजिटिव होने पर भूमि पूजन करना गंभीर मामला है. समाज जनप्रतिनिधियों से सबक लेता है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को ऐसा नहीं करना चाहिए.- चेतन गावंडे, महापौर