Manpa general meeting on 20, 36 members will be appointed

Loading

अमरावती. जिला परिषद मुख्यकार्य पालन अधिकारी सीईओ व उपमुख्य कार्यपालन अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर वाला नियुक्ति पत्र देने का मामला बुधवार को जिला परिषद में उजागर हुआ. इस मामले में जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति गठीतकी गईहै. जिला परिषद सीईओ अमोल येडगे के आदेशों पर यह समिति गठीत की गई है. आदेश चुटे नामक युवक की ऑर्डर फिलहाल वॉट्सअप पर घूम रही है, लेकिन यह ऑर्डर किसके पास है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. 

7 दिनों में देंगे रिपोर्ट 

इस मामले में जांच करने के लिए उपजिला कार्यक्रम समन्वयक मग्रारोहयो प्रवीण सिनारे की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी गजानन कोरड़े,सामान्य प्रशासन विभाग के कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी पंकज गुल्हाने आदि दो सदस्यों की नियुक्ति की गई है.  समिति ने अन्य लोगों से अपील करते हुए शिकायत करने का  आह्वान प्रशासन की ओर से किया है. हालांकि यह समिति 7 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट सीईओ को प्रस्तुत करेगी.